
उत्तराखंड सरकार की मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के तहत राज्य की 12वीं पास बेटियों को विदेशों में नौकरी के अवसर दिए जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत राज्य की योग्य बेटियों को जापान में केयर गिवर (देखभाल सेवा) की नौकरी के लिए भेजा जाएगा, जिसमें उन्हें एक से डेढ़ लाख रुपये मासिक वेतन मिलेगा।
इस योजना के लिए केवल 12वीं पास होना ही काफी नहीं है, बल्कि उम्मीदवारों की उम्र 19 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही, जिन्होंने छह माह का जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (जीडीए) कोर्स किया है या जो जापानी भाषा सीखने को लेकर उत्साहित हैं, वे भी आवेदन के योग्य हैं। आवेदन पूरी तरह निशुल्क है और इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा विभाग की ई-मेल आईडी mccsahaspur@gmail.com](mailto:mccsahaspur@gmail.com पर भेज सकते हैं।
चयनित बेटियों को छह माह का जापानी भाषा का प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा। इस दौरान सरकार की ओर से आवास और भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद उनका इंटरव्यू लिया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों को जापान भेजा जाएगा।
अब तक कई बेटियां इस योजना के तहत विदेश जा चुकी हैं और विभाग अब नए बैच की तैयारी कर रहा है, जो जून में शुरू होगा। इस योजना में एएनएम पास बेटियां भी आवेदन कर सकती हैं।
इसके अलावा, राज्य सरकार जर्मनी में नर्सिंग के क्षेत्र में भी रोजगार दिलाने पर काम कर रही है। पिछले वर्ष जर्मनी के लिए 15 युवाओं का बैच तैयार किया गया था, जो अब अपने जर्मन भाषा कोर्स के अंतिम चरण में हैं। जुलाई में इनका चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके बाद इन्हें जर्मनी भेजा जाएगा। इन युवाओं को वहां 2.5 से 3 लाख रुपये मासिक वेतन मिलेगा। इसी तरह, 27 अन्य युवाओं का दूसरा बैच भी भाषा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है, जिनकी परीक्षा अगले वर्ष जनवरी में होगी।
इस योजना के माध्यम से उत्तराखंड सरकार राज्य की युवा पीढ़ी को वैश्विक मंच पर रोजगार दिलाकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।