
दून में सालाना फीस वृदि के विरोध में जीएमएस रोड स्थित ऐन मैरी स्कूल में अभिभावकों समेत भाजपा नेताओं ने भारी हंगामा किया। सुबह 11 बजे से शुरू हुआ अभिभावकों का धरना देर शाम तक चलता रहा। सत्र शुरू होने से पहले निजी विद्यालयों में फीस बढ़ोतरी अभिभावकों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रबंधन ने मनमानी ढंग से फीस में चालीस फीसदी बढ़ोतरी की है, जिससे उनपर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। फीस बढ़ोतरी के खिलाफ अभिभावकों ने न सिर्फ नारेबाजी की, बल्कि फैसला वापस लेने की भी मांग की है। डीएम के निर्देश पर शिक्षा अधिकारी ने प्रबंधन और अभिभावकों से बातचीज के लिए नगर शिक्षा अधिकारी को भी मौके पर भेजा। अभिभावकों का ये भी कहना है कि स्कूल में ना पार्किंग की सुविधा है और ना ही बच्चों की शौक्षिण गुणवत्ता की ओर ध्यान दिया जाता है। बस हर साल फीस बढ़ाई जाती है। और पिछले साल भी 15 फीसदी फीस बढ़ाई थी। उस समय भी अभिभावकों ने इसका विरोध किया था।
इस पूरे विवाद पर स्कूल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जब अभिभावकों ने स्कूल प्रिंसिपल से बातचीत का प्रयास किया तो स्कूल प्रबंधन की ओर से गेट को ताला लगाकर बंद किया गया। अभिभावकों का धरना शुरू होने के काफी देर बाद स्कूल प्रबंधन ने गेट खोलकर दस लोगों के प्रतिनिधि मंडल और स्कूल प्रबंधन के बीच बातचीज शुरू हुई। पर सहमति नहीं बनी।