मशहूर मुकेश अंबानी आज उत्तराखंड पहुंचे। सुबह वह अपनी प्राइवेट विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए। इसके बाद उन्होंने धाम में दर्शन कर पूजा अर्चना की। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ विजय थपलियाल ने बताया कि मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ धाम में भोग के लिए दो करोड़ 51 लाख रुपये की धनराशि का दान दिया। वहीं, इसके बाद वह केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा केदार की पूजा अर्चना कर दो करोड़ 51 लाख की धनरशि दान की। दोपहर बाद दर्शन के बाद वह वापस मुंबई के लिए रवाना होंगे।
श्री केदारनाथ धाम में बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मुकेश अंबानी का स्वागत किया. उन्होंने बताया कि मुकेश अंबानी के आगमन से धाम की महत्ता और बढ़ गई है. अंबानी ने अपने परिवार की ओर से दोनों धामों को पांच करोड़ रुपये की धनराशि दानस्वरूप दी है, जो मंदिरों के विकास और उनकी सुविधाओं को सुधारने के लिए उपयोग की जाएगी. बीकेटीसी अध्यक्ष ने अंबानी के इस उदार योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट की और इसे दोनों तीर्थस्थलों के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. अंबानी परिवार की भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ धाम से अपार आस्था है। मुकेश अंबानी सपरिवार प्रत्येक वर्ष बदरीनाथ और केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचते हैं। वहीं, अनंत अंबानी बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। मुकेश अंबानी के परिवार की ओर से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में सालों से भोग के लिए धनराशि भी दी जाती है।
मुकेश अंबानी की यह यात्रा उनके गहरे धार्मिक विश्वास और आस्था को प्रकट करती है. इस अवसर पर अंबानी ने कहा कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और धार्मिक आस्था ही देश की असली ताकत है. उन्होंने बताया कि बदरीनाथ और केदारनाथ जैसे धाम न केवल धार्मिक स्थल हैं, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा के प्रतीक हैं. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से भी अपील की कि वे इन तीर्थस्थलों की पवित्रता को बनाए रखने में सहयोग दें.