
मंगलवार को उत्तराखंड में हुई बर्फबारी से कड़ाके की ठंड का अहसास हुआ, खासकर पहाड़ी इलाकों में। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बुधवार से मौसम में बदलाव आना शुरू हो जाएगा और प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। विशेषज्ञों का कहना है कि आठ मार्च तक उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहने से चटक धूप का सामना होगा, जिससे ठंड में भी कमी आएगी।
मंगलवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के बाद दोपहर में बादल छाने और शीतलहर चलने से तापमान में गिरावट आई। हालांकि, दोपहर बाद मौसम में सुधार हुआ और ठंड से कुछ राहत मिली। चमोली जिले में भी बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा, खासकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों जैसे बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में। निचले क्षेत्रों में बारिश हुई और कड़ाके की ठंड पाई गई। जिले में तापमान माइनस आठ डिग्री तक गिरा। ज्योतिर्मठ और औली में भी तापमान माइनस एक और माइनस दो डिग्री तक पहुंच गया, जिससे लोग घरों में ही दुबके रहे।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले कुछ दिनों में मौसम शुष्क रहेगा और ठंड से राहत मिलेगी।