
उत्तराखंड में आज सहकारी समिति के चुनाव हो रहे हैं, जिनमें प्रदेशभर में बहुउद्देशीय प्रारंभिक ऋण सहकारी समितियों में प्रबंध कमेटी के सदस्य चुने जा रहे हैं। इस चुनाव में 439 वार्डों से कुल 1,0398 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं, 6,929 में से 5,891 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
आज सोमवार को राज्य की शेष समितियों के वार्ड में सुबह 10 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। मतदान के बाद परिणाम भी आज ही घोषित किए जाएंगे। यह चुनाव राज्य की सहकारी समितियों में प्रबंध कमेटी के सदस्य और अन्य पदों के लिए हो रहे हैं।
हालांकि, हरिद्वार जिले में कुछ समितियों के चुनावों पर जिलाधिकारी ने रोक लगा दी है। बंजारेवाला, तेज्जुपुर, चुडियाला, पनियाला, मेहवड खुर्द और लहबोली समितियों में चुनाव पर रोक लगी है। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने आदेश में कहा कि इन समितियों के चुनाव न्यायालय में विचाराधीन वाद के अंतिम आदेशों तक स्थगित कर दिए गए हैं।
उत्तराखंड राज्य में कुल 671 सहकारी समितियां हैं, जिनमें से विभिन्न समितियों के चुनाव इस सप्ताह हो रहे हैं। ये चुनाव प्रदेश के सहकारी क्षेत्र को सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकते हैं। अब मंगलवार को प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव होंगे, जो राज्य के सहकारी समितियों के कार्य संचालन के लिए अहम होंगे।
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव कल
सहकारी समितियों में प्रबंध कमेटी के सदस्यों के सोमवार को चुनाव हो रहे हैं। इसके बाद मंगलवार को प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे।