उत्तराखंड में कई सीक्रेट हिल स्टेशन हैं जहां टूरिस्ट जाते हैं. ये हिल स्टेशन सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं और अपनी ओर आकर्षित करते हैं. यहां हम आपको ऐसे ही एक हिल स्टेशन के बारे में बता रहे हैं, जो हल्द्वानी के पास है और खूबसूरती के मामले में नैनीताल को भी फेल कर देता है।
यह हिल स्टेशन खुर्पाताल है और बेहद सुंदर है. यह एक सुंदर गांव है जहां एक ताल है. इस ताल का नाम भी गांव के नाम पर ही खुर्पाताल है. आसपास घर हैं और उनके बीच में पहाड़ की तलहटी में यह झील बनी हुई है, जहां से आप आसपास के पहाड़ों का नजारा देख सकते हैं. यह झील टूरिस्टों के बीच काफी प्रसिद्ध है और इसे देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं।
खुर्पाताल झील नैनीताल से सिर्फ 10 किलोमीटर की दूरी पर है. यह खूबसूरत झील प्रकृति की गोद में बसी है. खुर्पाताल झील समुद्र की सतह से 1,635 मीटर की ऊंचाई पर है और चारों तरफ से चीड़ और देवदार के पेड़ों से घिरी है. यहां का मौसम बेहद खुशनुमा रहता है और टूरिस्टों को पसंद आता है।
आप सोच रहे होंगे कि इस ताल का नाम खुर्पाताल कैसे पड़ा तो आपको बताते हैं कि यह ताल दूर से देखने में घोड़े के खुर यानी तलवों की तरह दिखती है. इसी कारण से इसे खुर्पाताल पुकारा जाने लगा।
अगर आपको शांति और सुकून चाहिए तो आप खुर्पाताल जा सकते हैं. यकीन मानिए कि इस ताल को देखने और यहां घूमने के बाद आपको नैनीताल फीका लग सकता है. नैनीताल में जहां टूरिस्टों की काफी भीड़ जुटी रहती है वहीं खुर्पाताल में आपको कम ही लोग देखने को मिलेंगे.
इस झील का पानी रंग बदलता है, जिस कारण भी यह काफी फेमस है. झील के पानी के रंग बदलने का कारण शैवाल है. अगर आपने अभी तक खुर्पाताल नहीं घूमा है तो आप यहां की सैर कर सकते हैं।