देहरादून: 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का मौका उत्तराखंड को मिला है। जिसका उद्घाटन देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में किया जाएगा। उद्घाटन समारोह की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। उत्तराखंड के लिए उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का पल ऐतिहासिक होगा। जिसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। सीएम धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था, जिसके लिए प्रधानमंत्री ने हामी भरी है।
वहीं मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह किया गया था। उन्होंने उद्घाटन समारोह में आने के लिए सहमति जताई है। सीएम धामी ने उत्तराखंड शीतकालीन यात्रा के बारे में भी पीएम मोदी को जानकारी दी और यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री को एक दिन यहां रहने का आग्रह किया गया है।
देहरादून में होगा उद्घाटन समारोह: उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स का आयोजन 28 जनवरी से होगा। उद्घाटन समारोह देहरादून होना है। क्लोजिंग सेरेमनी नैनीताल जिले के हल्द्वानी में होगी। नेशनल गेम्स के खेल उत्तराखंड के 8 जिलों में आयोजित किए जाएंगे। जीटीसीसी नेशनल गेम्स का कैलेंडर भी जारी कर चुकी है। राष्ट्रीय खेलों के इवेंट देहरादून, टिहरी, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुद्रपुर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और टनकपुर में होंगे।