
उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव की मतगणना जारी है। इसी बीच चंपावत से नगर पालिका परिषद की मतगणना के रुझान सामने आ गए हैं। ये रुझान कांग्रेस के लिए हैरान करने वाले हैं। दरअसल चंपावत की चारों नगर निकाय क्षेत्र में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। सीएम पुष्कर धामी के जिले में चारों नगर निकाय क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया है।
चंपावत नगर पालिका परिषद में भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पांडे जीती
चंपावत नगर पालिका परिषद में भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पांडे ने 91 वोटों से जीत हासिल की है। भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पांडे को निर्दलीय प्रत्याशी ममता वर्मा ने कड़ी टक्कर दी थी। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी नीमा कठायत तीसरे पायदान पर रहीं। वहीं, अगर बात नगर पालिका परिषद लोहाघाट की करें, तो भाजपा प्रत्याशी गोविंद वर्मा ने जीत हासिल की है। गोविंद वर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत अधिकारी को हराया है। नगर पंचायत बनबसा में भाजपा प्रत्याशी रेखा देवी ने 75 वोटों से जीत हासिल की है। रेखा देवी ने 1,603 वोट प्राप्त किए हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बिजेंद्र कुमार को 1,528 वोट मिलें हैं।
चंपावत जिले में कुल 4 नगर निकाय हैं
बता दें कि चंपावत जिले में कुल 4 नगर निकाय हैं। जिसमें नगर पालिका परिषद टनकपुर में 70.74 फीसदी, नगर पालिका परिषद चंपावत में 64.31 फीसदी, नगर पालिका परिषद लोहाघाट में 64.69 फीसदी और नगर पंचायत बनबसा में 75.41 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है।
उत्तराखंड में कुल 65.41 प्रतिशत मतदान हुआ था
23 जनवरी को पूरे प्रदेश की नगर निकाय चुनाव में मतदान हुआ था। उत्तराखंड में कुल 65.41 प्रतिशत मतदान हुआ था। उत्तराखंड में 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 46 नगर पंचायतें हैं, जिसमें से सबसे अधिक मतदान रुद्रप्रयाग में हुआ था, यहां 71.15 फीसदी मतदान हुआ था।