
उत्तराखंड में आंगनबाड़ी वर्कर लंबे समय से मानदेय बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई अमल नहीं हो पाया है। यही वजह है कि सोमवार को राज्यभर से भारी संख्या में देहरादून पहुंची आंगनबाड़ी वर्करों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। हालांकि, पुलिस की ओर से गांधी पार्क में गेट बंद करते हुए उन्हें रोके जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा रेलिंग फादकर राजपुर रोड़ पर जाम लगाया। और फिर हाथीबड़कला बैरिकेड़िग पर जोरदार प्रदर्शन किया। यही नहीं, मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री के समन्वयक को उन्होंने ज्ञापन सौपने तक इंकार कर दिया। वे मुख्यमंत्री से अपने लंबित मामलो में सीधे वार्ता की मांग के साथ धरने पर बैठ गई।
प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी के अनुसार, आंगनबाड़ी वर्कर लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग उठा रही है। उनका कहना है कि मजदूरों की दिहाड़ी भी आंगनबाड़ी से ज्यादा है। सरकार एक दिन का मानदेय 160 रूपये के हिसाब से देती है। जबकि, मजदूरों की दिहाड़ी भी 700 रूपये है। आंगनबाड़ी के लिए कम से कम इस राशि में 140 रूपये और बढ़ाए जाने चाहिए।
- उनकी मांगे कुछ यह भी है कि वरिष्ठता के हिसाब से प्रतिवर्ष मानदेय में बढ़ोतरी की जाए।
- सुपरवाइजर के खाली पद भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की जाए।
- फोटो कैपचरिंग को लेकर भी सभी वर्कर बहुत परेशान है। वर्करों के पास ना तो फोन है और ना ही फोन रिचार्ज करने की कोई व्यवस्था है. उन्होंने मांग उठाई की ₹350 का रिचार्ज और बेहतर क्वालिटी का फोन उपलब्ध कराया जाए।