
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर देहरादून से कर्मचारी 23 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सहित देश भर के हजारों एनपीएस कार्मिक दिल्ली पहुंच रहे जिसमें कर्मचारी शिक्षक अधिकारी डॉक्टर नर्सिंग अधिकारी पुलिस कर्मी रेलवे कर्मी अपने परिवार जनों के साथ मुख्य रूप से शामिल होगें। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत ने रविवार को कचहरी परिसर स्थित शहीद स्थल से दिल्ली तक की पदयात्रा शुरू करते हुए कहा कि सात दिन में 265 किलोमीटर की यात्रा पूरी करते हुए 23 मार्च को शहीद भगत सिंह की जयंती पर जंतर मंतर पर जबरदस्त धरना – प्रदर्शन के साथ एक विशाल महारैली का पैदल मार्च आरम्भ करेंगे। जो देहरादून से होते हुए हरिद्वार, रुड़की, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मेरठ, मोदी नगर, मुरादनगर, गाजियाबाद, नोएडा होते हुए 23 मार्च को सुबह 10 बजे जंतर मंतर दिल्ली पहुंचेंगे।
बी पी सिंह रावत के द्वारा ये भी कहा कि पुरानी पेंशन बहाली मुद्दा देश का सबसे बड़ा मुद्दा है। विगत कई वर्षों से देश के 85 लाख एनपीएस कार्मिक लगातार संघर्ष कर रहे है लेकिन केंद्र सरकार कर्मचारियों की मांग को गंभीरता पूर्वक नहीं ले रहे है जो कि अत्यंत चिंताजनक है। यदि सरकार ने पुरानी पेंशन पर जल्द फैसला न लिया तो आने वाले समय में इसका खामियाजा राज्य सरकार को भी भुगतना पड़ेगा। कर्मचारी इस बार किसी भी सूरत में झुकने वाले नहीं है।