रानीखेत में कुछ लोगों ने एक महिला को फोन पर डरा धमका कर उससे 1.71 लाख रुपये की धनराशि हड़प ली। पीड़ित महिला ने इस मामले में रानीखेत कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
रानीखेत के बद्री व्यू निवासी रीना पांडे ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि कुछ दिनों पहले कुछ लोगों ने फोन कर मेरे खिलाफ सम्मन जारी होने की बात कही थी। अज्ञात लोगों ने उनसे कहा कि उनके मोबाइल से लड़कियों को आपत्तिजनक मैसेज भेजे जा रहे हैं इसलिए उन्हें दिल्ली पुलिस के समक्ष पेश होना होगा। जब उन्होंने कॉल करने वाले व्यक्ति को बताया कि वह रानीखेत में रहती हैं और उनका इससे कोई लेना नहीं है तो वह उन्हें धमकाने लगे कि तुम्हारे खाते से मनी लाड्रिंग हो रही है और उनके खाते में जो पैसा आ रहा है वह मानव तस्करी से कमाया गया पैसा है। इसके बाद उन्हें डरा धमका कर बैंक से उनसे एक खाते में 1,71,906 रुपये भी ट्रांसफर करवा लिए गए।
ठगी का अहसास होने के बाद उन्होंने रानीखेत कोतवाली में तहरीर देकर ठगी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक धनखड़ ने बताया कि महिला ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।