
गुरु नानक कॉलेज, देहरादून में आयोजित सात दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम “विद्या आरंभ 2025” के दूसरे दिन छात्रों की प्रतिभा और विशेषज्ञों की सीख का शानदार संगम देखने को मिला। सुबह का आगाज़ कॉलेज के विभिन्न क्लब्स की गतिविधियों और परिचय से हुआ, जिसमें नवप्रवेशी छात्रों ने डांस, सिंगिंग और कविता जैसी प्रस्तुतियों से अपने अंदर छिपी रचनात्मकता का परिचय दिया।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे दो विशिष्ट अतिथि वक्ता — श्री रंधीर कुमार (महतो) और श्री तरुण कुमार गुप्ता, जिनका कॉलेज परिसर में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कॉलेज के निदेशक डॉ. एस. दुरैवेल और उपनिदेशक श्री सुनील कुमार ने पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।
AIIMS ऋषिकेश से आए श्री रंधीर कुमार (महतो) ने तकनीकी विषयों पर अपनी विशेषज्ञता साझा करते हुए Blood Banking, Molecular Testing और Immunology जैसे क्षेत्रों में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्रों को करियर चयन और दीर्घकालिक लक्ष्य निर्धारण में मार्गदर्शन दिया, जो विद्यार्थियों के लिए न सिर्फ ज्ञानवर्धक बल्कि प्रेरणादायक भी रहा।
दूसरे सत्र में श्री तरुण कुमार गुप्ता, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, Mismo Systems, देहरादून ने “How to Get into the IT Industry” विषय पर व्याख्यान दिया। Python, SQL, Oracle और Data Engineering जैसे विषयों में माहिर श्री गुप्ता ने आईटी सेक्टर में करियर की संभावनाओं, जरूरी स्किल्स और इंटरव्यू की तैयारियों को लेकर व्यावहारिक टिप्स दिए।
छात्रों को एक-दूसरे से जोड़ने और संवाद कौशल को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष Ice Breaking Session भी आयोजित किया गया। “Infomania” गेम के तहत “Getting to Know Each Other” गतिविधि ने छात्रों को आपसी जान-पहचान और टीम भावना का अवसर दिया।
“विद्या आरंभ 2025” कार्यक्रम 31 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ, शिक्षाविद और उद्योग जगत के प्रतिनिधि विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें करियर प्लानिंग, टेक्नोलॉजी और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए प्रेरित करेंगे। आयोजन की सफलता में कॉलेज स्टाफ का समर्पण सराहनीय रहा।