Uttarakhand: Kathgodam-Delhi Vande Bharat Express to start soon
नैनीताल(samvaad365): उत्तराखंड को जल्द ही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। यह नई सेवा काठगोदाम से दिल्ली के लिए चलेगी और इज्जतनगर मंडल के तहत पहली वंदे भारत सेवा होगी। अधिकारियों का कहना है कि नई ट्रेन से राज्य में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।
वर्तमान में उत्तराखंड में दो वंदे भारत ट्रेनें परिचालित हैं: एक देहरादून से आनंद विहार (दिल्ली) और दूसरी देहरादून से लखनऊ के लिए। काठगोदाम–दिल्ली वंदे भारत इसके बाद तीसरी होगी। काठगोदाम और रामपुर (चमरवुआ) के बीच 90 किलोमीटर लंबा विशेष ट्रैक तैयार किया गया है, जो सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनों के लिए उपयुक्त है। पुराने छोटे स्लीपर सेक्शन हटाकर आधुनिक 200–250 मीटर लंबे ट्रैक लगाए गए हैं साथ ही सुरक्षा के लिए मजबूत फेंसिंग और उन्नत सिग्नलिंग सिस्टम लगाया गया है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। हालांकि काठगोदाम स्टेशन पर मेंटेनेंस की चुनौतियां हैं….इसलिए नियमित रखरखाव दिल्ली में कराने पर विचार किया जा रहा है।
इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक संजय शर्मा ने बताया कि काठगोदाम–दिल्ली वंदे भारत सहित 11 नई ट्रेनों के प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजे गए हैं। अनुमति मिलने के बाद ही अंतिम समय-सारणी और परिचालन की तारीख घोषित की जाएगी।
रेलवे का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में हरिद्वार, ऋषिकेश और पिथौरागढ़ जैसी अन्य प्रमुख जगहों को भी बेहतर रेल नेटवर्क से जोड़ा जाए।
