उत्तरकाशी: यमुनोत्री धाम से सटे खरसाली गांव में मां यमुना के शीतकालीन प्रवास के दौरान देर रात अचानक आग लग गई। इस हादसे में चार परिवारों की दुकानें, कारपेंटर की मशीनें, रसोईघर, अन्न भंडार और स्कूटी जलकर राख हो गए।
ग्राम प्रधान नीतू उनियाल ने बताया कि बड़ी गनीमत रही कि आग में किसी की जान नहीं गई और न ही कोई पशुहानि हुई। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मदद से आग फैलने पर काबू पाया गया…लेकिन प्रभावित परिवारों का लाखों का नुकसान हुआ है।
प्रभावित लोगों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है ताकि वे अपने खोए हुए सामान और घर को दोबारा स्थापित कर सकें।

