गरुड़ (उत्तराखंड): विकासखंड के सिल्ली गांव के निवासी हवलदार जगदीश दुबे ने अपने अदम्य साहस और पराक्रम से न केवल क्षेत्र…बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। पहली बटालियन पैराशूट रेजिमेंट (स्पेशल फोर्स) में तैनात हवलदार दुबे को उनकी उत्कृष्ट वीरता के लिए सेना मेडल से सम्मानित किया गया है।
जानकारी के अनुसार 24 जून 2024 को जम्मू-कश्मीर में चलाए जा रहे एक सर्च ऑपरेशन के दौरान हवलदार दुबे ने नजदीक से आतंकवादी को सटीक निशाना बनाकर ढेर कर दिया। इस अद्भुत पराक्रम और सूझबूझ से सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली।
सेना दिवस के अवसर पर जयपुर स्थित दक्षिण पश्चिमी कमांड में आयोजित भव्य समारोह में आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने उन्हें यह मेडल प्रदान किया।
हवलदार जगदीश दुबे की इस उपलब्धि पर उनके परिवार और गांव में खुशी की लहर है। उनके पिता नरोत्तम दुबे, माता गंगा देवी, पत्नी पूजा दुबे, बड़े भाई राजेश दुबे, सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी जीवन चंद्र दुबे और अन्य ग्रामीणों ने उन्हें बधाई दी और उनकी बहादुरी की सराहना की।

हवलदार दुबे की वीरता ने न केवल सुरक्षा बलों की ताकत दिखाई है, बल्कि उत्तराखंड के युवाओं के लिए प्रेरणा का भी स्रोत बन गई है।
