
उत्तराखंड के होनहार पुलिस उपनिरीक्षक मुकेश पाल ने अमेरिका में आयोजित प्रतिष्ठित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। हल्द्वानी स्थित सीआईडी विभाग में तैनात उपनिरीक्षक मुकेश पाल ने पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में भाग लेकर भारत के लिए एक रजत और एक कांस्य पदक हासिल किया।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में उपनिरीक्षक मुकेश पाल ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मुकेश पाल को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि यह समूचे उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के युवा विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा देश और विदेशों में मनवा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुकेश पाल जैसे युवा आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बनेंगे।
मुख्यमंत्री ने मुकेश पाल के आत्मविश्वास, अनुशासन और मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि यह जीत केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड पुलिस बल और राज्य की जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से न केवल शारीरिक क्षमता का विकास होता है, बल्कि यह मानसिक दृढ़ता और टीम भावना को भी मजबूत करता है।
गौरतलब है कि वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स एक वैश्विक स्तर की प्रतियोगिता है, जिसमें दुनिया भर से पुलिस और अग्निशमन विभागों से जुड़े अधिकारी व जवान हिस्सा लेते हैं। यह प्रतियोगिता इस वर्ष अमेरिका के बर्मिंघम (अलाबामा) में आयोजित हुई, जिसमें मुकेश पाल ने पावरलिफ्टिंग श्रेणी में दमखम दिखाकर रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए।
मुकेश पाल की इस सफलता से न केवल उत्तराखंड पुलिस की छवि को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई पहचान मिली है, बल्कि प्रदेशवासियों का आत्मबल भी बढ़ा है।