हरिद्वार: 2027 अर्द्धकुंभ मेले की तैयारियों के तहत हरिद्वार के CCR टॉवर के पास रोड़ीबेलवाला मैदान में नई बिल्डिंग बनाने की योजना को मंजूरी मिल गई है। 30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस चार मंजिला इमारत की छत पर उत्तराखंड का पहला सरकारी हेलीपैड बनाया जाएगा, जहां हेलीकॉप्टर न सिर्फ उतर सकेंगे बल्कि उड़ान भी भर सकेंगे। मेला प्रशासन के अनुसार नई बिल्डिंग में मेला प्रबंधन की तकनीकी, सुरक्षा और कम्युनिकेशन यूनिटों को स्थानांतरित करने की योजना है। इस हेलीपैड से शहर के व्यस्त मार्गों और मेलाक्षेत्र में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। इसके अतिरिक्त हेलीपैड का उपयोग मेडिकल एम्बुलेंस और आपातकालीन रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भी किया जाएगा। किसी भी बड़ी दुर्घटना या मेडिकल इमरजेंसी में मरीजों को तुरंत एयरलिफ्ट कर देहरादून या अन्य बड़े मेडिकल केंद्रों में पहुंचाया जा सकेगा। अपर कुंभ मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि नई इमारत के डिज़ाइन, सुरक्षा प्रबंधन और हेलीपैड तक पहुंचने वाले मार्गों का पूरी तरह से निरीक्षण किया गया है। यूकाडा की टीम ने हवाई मार्गों का सर्वे कर भवन की संरचना को हेलीकॉप्टर संचालन के अनुसार तैयार करने की योजना बनाई है। विशेषज्ञों के अनुसार हरिद्वार में अब तक कोई भी सरकारी हेलीपैड नहीं था। बड़े नेताओं या आपात स्थितियों के लिए अब तक गुरुकुल, भेल हेलीपैड और भल्ला कॉलेज के हेलीपैड का ही उपयोग किया जाता रहा है। नई परियोजना से आने वाले अर्द्धकुंभ मेले में सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं की क्षमता बढ़ेगी।
