Uttarakhand : फिर जल रहे जंगल, सड़क तक पहुंची आग, सिलेंडर लेकर भागे लोग

June 12, 2024 | samvaad365

नैनीताल-हल्द्वानी रोड में रूसी बाईपास के अस्थाई पार्किंग स्थल के समीप जंगल में भीषण आग लग गई। जंगल में लगी आग जब दुकान और पर्यटन पुलिस चौकी तक पहुंची तो लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने वन विभाग व दमकल को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची दमकल की ओर से पानी की बौछार करने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

जानकारी के अनुसार नैनीताल-हल्द्वानी रोड में रूसी बाईपास के समीप नीचे सौलिया गांव में मंगलवार की रात को किसी अराजक तत्व ने जंगल मे आग लगा दी। चीड़ का जंगल होने के चलते बुधवार सुबह तक आग तेजी से जंगल में फैली और विकराल रूप ले लिया। तेजी से ऊपर अस्थाई पार्किंग स्थल व पर्यटन पुलिस चौकी की ओर बढ़ती आग को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया।

वहीं बाईपास में दुकान तक आग पहुंचने पर सिलेंडर निकालकर बाहर फेंके गए। वहीं पार्किंग कंट्रोल रूम से कंप्यूटर व सीसीटीवी मॉनिटर भी बाहर निकालने पड़े। मौके पर पहुंची वन विभाग व दमकल की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। दमकल की ओर से आग में पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

वहीं वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। इस दौरान एसपी सिटी अपराध व यातायात हरबंस सिंह के साथ भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। इधर वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि जंगल मे लगी आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है, जल्द ही आग पर काबू पा लिया जायेगा।

99926

You may also like