अब शिक्षक एक-दूसरे शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं को भी पढ़ाएंगे,नई पहल

July 1, 2024 | samvaad365

प्रदेश के सरकारी और निजी विद्यालयों के शिक्षक एक-दूसरे के विद्यालयों में पढ़ाएंगे। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आज शिक्षा निदेशालय में होने वाली बैठक में इस पर सहमति बन सकती है। शिक्षा मंत्री के मुताबिक विद्या भारती, केंद्रीय विद्यालयों, उत्तराखंड बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई के विद्यालयों को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है।

शिक्षा मंत्री के मुताबिक नई शिक्षा नीति 2020 के तहत यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। शिक्षक एक-दूसरे के शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं को न सिर्फ ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से पढ़ा सकेंगे बल्कि प्रयोगशाला एवं अन्य संसाधनों का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। बताया गया है कि इसके लिए शुरूआत में कुछ विद्यालयों का चयन किया जाएगा। जिसके आसपास के विद्यालयों में यह कार्यक्रम चलाया जाएगा।

सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में विद्यालयों का चयन करने संबंधी आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षक एक दूसरे शिक्षण संस्थानों को उनके विद्यालयों में चलाए जाने वाले नवाचार कार्यक्रमों को भी बताएंगे। इस कार्यक्रम में श्री गुरुराम राय स्कूल प्रबंधन के विद्यालयों को भी शामिल किया जाएगा।

100398

You may also like