देहरादून गोलीकांड में नया खुलासा, मुख्य आरोपी की प्रेमिका से भी जुड़ा मामला

June 23, 2024 | samvaad365

डोभाल चौक गोलीकांड के मुख्य आरोपी रामबीर की निशानदेही पर पुलिस ने देहरादून की टीएचडीसी कॉलोनी स्थित उसकी प्रेमिका के घर से देसी पिस्तौल बरामद की है। आरोपी देहरादून में हत्या को अंजाम देकर अपने साथी के साथ मुजफ्फरनगर होते हुए राजस्थान भाग गया था। पुलिस ने उसे राजस्थान के कोटपुतली इलाके से गिरफ्तार किया था।

बताया जा रहा है कि रामबीर जाते वक्त इस पिस्तौल को अपनी प्रेमिका शालू के घर पर रख गया था। शालू गैंगस्टर यतेंद्र चौधरी की पत्नी है, जिसकी कुछ समय पहले संदिग्ध हालात में मौत हो चुकी है। शालू भी इन दिनों फरार चल रही है। कस्टडी रिमांड पूरी होने के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे फिर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

आज चल सकता है भारद्वाज के घर पर बुलडोजर
बता दें कि इस जघन्य कांड के बाद प्रशासन ने सोनू भारद्वाज के घर और उसके आसपास के क्षेत्र की पैमाइश कराई थी। इसमें पता चला कि सोनू ने वहां पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर डेयरी और घर का हिस्सा बनाया है। कुल अतिक्रमण किया हुआ क्षेत्रफल 66 वर्गमीटर पाया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को उसे तीन दिन की मोहलत देते हुए नोटिस जारी किया था। इसकी मियाद शनिवार को पूरी हो रही है। इसके बाद रविवार को अतिक्रमण वाले हिस्से पर बुलडोजर चल सकता है।

100194

You may also like