Income Tax Raid: रुद्रपुर में चार दिन से छापे का सामना कर रहे कारोबारी की तबीयत बिगड़ी

May 26, 2024 | samvaad365

उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर में तीन लकड़ी कारोबारियों के दफ्तर और घरों पर आयकर विभाग के छापे की कार्रवाई आज चाैथे दिन भी जारी रही। वहीं, छापे का सामना कर रहे कारोबारी रोनिक नारंग की रविवार को तबीयत बिगड़ गई। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि रोनिक का ब्लड प्रेशर बढ़ा है।वहीं, इसे लेकर व्यापारियों में खासा आक्रोश है। इधर दोपहर बाद टीम ने रोनिक के घर पर चल रही अपनी कार्यवाही खत्म कर दी। रोनीक के पिता गुलशन नारंग ने मीडिया को बताया कि टीम का व्यवहार अच्छा था। घर से टीम को तीन लाख 30 हजार और दुकान से 580 रुपए की नगदी मिली थी।

ये था मामला

बता दें कि बृहस्पतिवार की सुबह साढ़े दस बजे आयकर विभाग लखनऊ की टीमों ने रुद्रपुर के तीन लकड़ी कारोबारियों के यहां छापा मारा था। टीम ने फर्नीचर कारोबारी गुलशन नारंग के गल्ला मंडी स्थित नारंग फर्नीचर मार्ट, सिविल लाइंस स्थित आवास, उनके बेटे रोनिक नारंग और रोनिक के साझीदार सौरभ गावा के मॉडल कालोनी स्थित विनायक प्लाई कार्यालय व एलाइंस कालोनी स्थित सौरभ के आवास पर छापा मारा था। सौरभ के घर पर नहीं होने और वह बंद होने की वजह से कार्रवाई नहीं की जा सकी थी। टीमों ने गुलशन के साथ ही उनके घर पर मौजूद बेटे रोनिक और पारिवारिक सदस्यों से कारोबार के बारे में जानकारी ली थी।

99546

You may also like