दुष्कर्म के मामले में डिप्टी जेलर गिरफ्तार,अनुसूचित जाति की पीड़िता का आरोप लंबे समय से कर रहा दुष्कर्म

May 17, 2024 | samvaad365

चमोली जिला कारागार के डिप्टी जेलर नईम अब्बास को दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार की देर रात डिप्टी जेलर ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसके बाद वह उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती थे। गुरुवार को चिकित्सालय से छुट्टी मिलते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

बिजनौर की एक युवती ने चमोली जिला कारागार में डिप्टी जेलर नईम अब्बास पर दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी को लेकर चमोली थाने में तहरीर दी थी। मंगलवार की रात्रि को पुरसाड़ी में जेलर के आवास पर पीड़िता की मौजूदगी में डिप्टी जेलर ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती कराया था।

कोतवाली में हंगामा

वहीं दूसरी तरफ इस  मामले में हिंदूवादी सगंठनों ने पीडि़ता के पक्ष में चमोली कोतवाली में हंगामा भी किया था। गुरुवार को जिला चिकित्सालय में भर्ती डिप्टी जेलर नईम अब्बास को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इसके बाद चमोली पुलिस ने डिप्टी जेलर को गिरफ्तार किया है।

चमोली कोतवाली पुलिस डिप्टी जेलर से पूछताछ कर रही है। बताया कि डिप्टी जेलर की हरिद्वार में तैनाती के समय से ही पीड़िता की उनसे जान पहचान हुई थी। अनुसूचित जाति की पीड़िता का आरोप है कि जेलर लंबे समय से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है।

 

चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने कहा कि डिप्टी जेलर को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर जेल मुख्यालय को सूचना दे दी गई है।

99273

You may also like