
पौड़ी गढ़वाल से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां जंगली मशरूम खाने से पहले पत्नी और फिर पति की मौत हो गई। ग्राम श्रीकोट के 70 वर्षीय महावीर सिंह ने 11 अगस्त को अपने घर में जंगली मशरूम की सब्जी खाई थी। यह सब्जी उन्होंने अपनी पत्नी के साथ खाई, लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई।
जानकारी के अनुसार, मशरूम खाने के तुरंत बाद महिला की हालत गंभीर हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। महावीर सिंह की हालत भी बिगड़ी, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें 12 अगस्त को देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को उन्होंने भी दम तोड़ दिया। पटेलनगर कोतवाली पुलिस को अस्पताल प्रशासन ने महावीर सिंह की मौत की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचायतनामा भरा और पोस्टमार्टम कराया। परिजनों और ग्रामीणों में इस घटना के बाद गहरा शोक है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बरसात के मौसम में जंगली मशरूम अक्सर जंगलों और खेतों में उग आते हैं, जिन्हें कुछ लोग स्वाद के लिए तोड़कर पका लेते हैं। लेकिन इनमें कई किस्में जहरीली होती हैं, जो खाने के बाद गंभीर फूड पॉइजनिंग और अंगों को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
स्वास्थ्य विभाग और विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि बरसाती मौसम में जंगली मशरूम का सेवन न करें, क्योंकि इसकी पहचान में जरा सी चूक जानलेवा साबित हो सकती है।
इस घटना ने एक बार फिर सावधानी की जरूरत पर जोर दिया है, खासकर ग्रामीण इलाकों में जहां लोग परंपरागत रूप से जंगली खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं। पुलिस ने भी लोगों को चेतावनी दी है कि किसी भी अज्ञात किस्म के मशरूम या जंगली फल-सब्जी को खाने से पहले उसकी सुरक्षा और पहचान की पूरी तरह पुष्टि कर लें।