
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने पहाड़ से लेकर मैदान तक जनजीवन प्रभावित कर दिया है। शुक्रवार को भी मौसम विभाग ने राज्य के नौ जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इनमें देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, जबकि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और पौड़ी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। विभाग का कहना है कि इन इलाकों में आज तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
तापमान में गिरावट
मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि बारिश का यह दौर पहाड़ से लेकर मैदान तक जारी रहेगा। इससे राज्यभर के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। दून समेत कई शहरों में गुरुवार को हल्की बारिश हुई, जिससे अधिकतम तापमान में 0.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री की गिरावट देखी गई। शुक्रवार को तापमान में और अधिक कमी आ सकती है।
देहरादून में बारिश का असर
राजधानी देहरादून में गुरुवार को कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसके चलते लोगों को उमस से राहत मिली, लेकिन निचले इलाकों में पानी भरने से दिक्कतें भी सामने आईं। दून के लिए भी आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे तक यहां पर तेज बारिश जारी रहेगी।
उत्तरकाशी में संकट
बारिश से पहाड़ी जिलों में हालात और बिगड़ गए हैं। उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर जंगलचट्टी के पास सड़क टूट गई है। इसके चलते यमुनोत्री धाम जाने वाला मार्ग बाधित हो गया है। इस मार्ग पर आने वाले चार गांवों में रसद का संकट गहराने लगा है। प्रशासन की ओर से वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं, लेकिन लगातार बारिश राहत कार्यों में अड़चन पैदा कर रही है।
खतरे की चेतावनी
मौसम विभाग ने सभी जिलों के प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। निचले इलाकों में पानी भरने, भूस्खलन और नदियों के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी का खतरा बना हुआ है। टिहरी और चमोली में पिछले दिनों हुए बादल फटने की घटनाओं के बाद लोगों में दहशत है। वहीं, सरकार ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों को अलर्ट मोड पर रखा है।
लोगों से अपील
प्रशासन ने स्थानीय लोगों और यात्रियों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और नदी-नालों के किनारे न जाएं। जिन क्षेत्रों में अलर्ट जारी है, वहां स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने पर भी विचार किया जा रहा है ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।उत्तराखंड में फिलहाल मौसम का यह दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राहत मिलने की संभावना से इनकार किया है। ऐसे में सरकार और प्रशासन लोगों से सावधानी बरतने और अलर्ट का पालन करने की अपील कर रहे हैं।