यमकेश्वर : शुक्रवार को माला गांव में हड़कंप मच गया…जब धन्वंतरी धाम के पास बब्बर शेर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो देखते ही लोग घरों में दुबक गए और जंगल से लेकर गांव तक “शेर आया… शेर आया” की चर्चाएं शुरू हो गईं।
जांच में पता चला कि यह शेर असल में मौजूद नहीं था…बल्कि एआई (Artificial Intelligence) की मदद से मजदूरों ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया। मामला तब सामने आया जब श्रमिकों ने बताया कि ठेकेदार ने उन्हें छुट्टी नहीं दी थी…जिसके विरोध में उन्होंने यह वीडियो तैयार किया।
वीडियो इतना असली लग रहा था कि ठेकेदार और ग्रामीण भी दंग रह गए…और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लालढांग रेंज और राजाजी टाइगर रिजर्व की टीमें मौके पर गईं और श्रमिकों से पूछताछ की। जांच में पता चला कि न तो शेर आया था और न ही जंगल में कोई हलचल हुई थी।

एसडीओ सुधीर कुमार ने कहा कि यह वीडियो एआई की मदद से बनाया गया था। मजदूरों ने छुट्टी नहीं मिलने के कारण इसे वायरल किया। अब हालात सामान्य हैं और वन विभाग राहत की सांस ले रहा है।
