मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में उत्तरांचल ग्रामीण बैंक के प्रतिनिधियों ने भेंट की। इस दौरान बैंक की ओर से उत्तराखंड में आपदा प्रभावितों की सहायता एवं पुनर्निर्माण कार्यों के लिए ₹35,49,371 की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री ने बैंक प्रबंधन के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य में हाल ही में हुई प्राकृतिक आपदाओं से अनेक परिवार प्रभावित हुए हैं। ऐसे समय में समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा किया गया आर्थिक सहयोग बेहद प्रेरणादायक और मानवीय भावना का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरांचल ग्रामीण बैंक का यह योगदान न केवल राहत और पुनर्वास कार्यों में उपयोगी सिद्ध होगा, बल्कि अन्य संस्थानों के लिए भी एक अनुकरणीय उदाहरण बनेगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावितों के पुनर्वास और राहत कार्यों में पूरी गंभीरता से जुटी है। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित आवास, चिकित्सा सुविधा और आजीविका के साधन उपलब्ध कराने के प्रयास लगातार जारी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि किसी भी प्रभावित परिवार को असहाय महसूस न करना पड़े।
मुख्यमंत्री ने समाज के सभी वर्गों से आगे आकर इस अभियान में सहभागी बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं और जनसहयोग के समन्वय से ही उत्तराखंड को आपदा की कठिन परिस्थितियों से उबरने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर उत्तरांचल ग्रामीण बैंक के चेयरमैन हरिहर पटनायक, राजीव प्रकाश, सुश्री भारती नौडियाल, हरीश कण्डारी और महिपाल डसीला उपस्थित रहे। बैंक प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी बैंक सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत राज्य के विकास और जरूरतमंदों की सहायता के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा।
राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री ने सभी उपस्थित बैंक अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार का सहयोग न केवल आर्थिक संबल देता है, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी सशक्त करता है।
