
देहरादून: उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को एक नई ताकत मिली है। राज्य के चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा हाल ही में घोषित नतीजों में 34 एक्स-रे टेक्नीशियन, 31 नर्सिंग ट्यूटर और 7 मेडिकल सोशल वर्कर्स का चयन किया गया है। इन सभी चयनित अभ्यर्थियों को जल्द ही प्रदेश के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में तैनाती दी जाएगी।
राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जहां स्वास्थ्य सुविधाएं लंबे समय से चुनौती बनी हुई थीं, वहां अब इन नियुक्तियों से सुधार की उम्मीद की जा रही है। विशेष रूप से एक्स-रे टेक्नीशियनों को पर्वतीय जिलों के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में नियुक्त किया जाएगा, जिससे एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन जैसी महत्वपूर्ण जांचों में तेजी आएगी।
उत्तराखंड की प्रभारी डीजी हेल्थ डॉ. सुनीता टम्टा ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा भेजे गए अधियाचन पर चयन बोर्ड ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 34 एक्स-रे टेक्नीशियनों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की। उन्होंने कहा, इन नई नियुक्तियों से ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार होगा।
इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत 31 नर्सिंग ट्यूटर और 7 मेडिकल सोशल वर्कर्स की भी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो गई है। इनकी तैनाती राज्य के विभिन्न सरकारी नर्सिंग कॉलेजों और मेडिकल कॉलेजों में की जाएगी।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा, “राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। बोर्ड द्वारा घोषित इन 72 पदों की भर्ती से स्वास्थ्य विभाग को नई ऊर्जा मिलेगी और मरीजों को बेहतर सेवा मिल सकेगी।