रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के केलाखेड़ा थाना क्षेत्र से 31 दिसंबर को गायब हुई दो नाबालिग बहनों को पुलिस ने दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है। बड़ी बेटी ने पिता पर जबरदस्ती और छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद पुलिस ने पिता के खिलाफ POCSO एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
केलाखेड़ा पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगाले और दिल्ली में दोनों बहनों का पता लगाया। दोनों को वन स्टॉप सेंटर, रुद्रपुर लाया गया। 15 वर्षीय बेटी ने पुलिस को बताया कि दो वर्ष पूर्व उसके पिता द्वारा उसके साथ जबरदस्ती की गई थी, और इसी डर से वह अपनी छोटी बहन के साथ घर छोड़कर चली गई थी।

एसएसआई विनोद फर्त्याल ने कहा कि केलाखेड़ा से गायब हुई दोनों नाबालिकों को सुरक्षित दिल्ली से बरामद कर लिया गया है। बड़ी बेटी ने पिता पर गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
