मुखानी (उत्तराखंड): मुखानी थाना क्षेत्र के बच्ची नगर में दो भाइयों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, बड़े भाई का शव घर के अंदर जबकि छोटे भाई का शव घर के बाहर पाया गया।
मृतकों की पहचान बड़े भाई मनोज कुमार आर्य (45) और छोटे भाई सुनील कुमार (32) के रूप में हुई है। मुखानी थाने के सीओ अमित कुमार ने बताया कि दोनों की मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों शराब पीने के आदी थे, लेकिन मौत की सटीक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
