हल्द्वानी: अगर दिल में जोश और कुछ कर गुजरने की चाहत हो, तो कोई भी मुश्किल काम नामुमकिन नहीं है। हल्द्वानी के सुनील कनवाल ने यही साबित किया। सुनील ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4249 किलोमीटर की साइकिल यात्रा सिर्फ 16 दिनों में पूरी की। 1 नवंबर को श्रीनगर से शुरू हुई यह चुनौती 16 नवंबर को कन्याकुमारी में खत्म हुई। 150 साइकिलिस्ट हर दिन 200-300 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे थे। सुनील बताते हैं कि दिन में 16-17 घंटे साइकिल चलाना और रात में सिर्फ 2-5 घंटे सोना पड़ता था। प्रोटीन और हाई कार्ब डाइट, पर्याप्त पानी, बदलता तापमान, तीखी धूप और चढ़ाई—हर दिन एक नई चुनौती थी। आईटी और ट्रैवल मैनेजमेंट में पीजी, माउंटेनियरिंग के कई कोर्स और दो दशक से एडवेंचर और ट्रैवल में अनुभव रखने वाले सुनील के लिए ये सिर्फ चैलेंज नहीं, बल्कि जीवन का तरीका है। फिटनेस सिर्फ शरीर की नहीं, मानसिक ताकत की पहचान भी है।
