रामनगर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में रामनगर कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक कैंटर वाहन से 44 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बरामद नशीले पदार्थ की कीमत करीब ढाई लाख रुपये आंकी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और यह कार्रवाई उसी का परिणाम है। उन्होंने कहा कि जिले में नशे के नेटवर्क को खत्म करने के लिए पुलिस की टीमें लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही हैं।
पुलिस के अनुसार पीरूमदारा चौकी इंचार्ज सुनील धानिक अपनी टीम के साथ मालधन चौड़ रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक कैंटर में बड़ी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर वाहन को रोका गया और तलाशी के दौरान तीन कट्टों से अवैध गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने मौके पर ही वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान किशनचंद जोशी, निवासी हल्द्वानी, कालाढूंगी के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से नशा तस्करी में शामिल है और इस गांजे की सप्लाई दूसरे जिलों में करने की तैयारी में था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि नशे के कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए अभियान और भी सख्ती के साथ जारी रहेगा।
