देहरादून: आज उत्तराखंड की पवित्र धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों का निरीक्षण किया और बुनकरों से गर्मजोशी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में राज्य में पारंपरिक शिल्प और बुनकरी के क्षेत्र में लगातार नवाचार और प्रगति देखने को मिल रही है।
उपाध्यक्ष वीरेंद्र सेमवाल के सक्रिय प्रयासों से इन उद्योगों का विकास और तेज हुआ है। उनके नेतृत्व में बुनकरों और शिल्पकारों को नए अवसर और पहचान मिल रही है…जिससे न सिर्फ उनकी आजीविका मजबूत हुई है बल्कि उत्तराखंड की संस्कृति और आत्मनिर्भरता को भी मजबूती मिली है। यह पहल राज्य की समृद्धि और परंपरा की रक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।
