देहरादून(samvaad365): उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंच गए हैं। वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में आयोजित समारोह स्थल पर पीएम मोदी जनता को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग लालायित दिखे। समारोह स्थल पर सुनने के लिए एक लाख से अधिक लोग पहले ही पहुँच चुके हैं। प्रधानमंत्री करीब ढाई घंटे तक कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे।
अभिसूचना के अनुसार भीड़ अब तक एक लाख पार कर चुकी है। यह राज्य के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आयोजन माना जा रहा है। इससे पहले कार्यक्रम में 70 से 80 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान था।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में राज्यवासियों को शुभकामनाएं दीं और लिखा कि “प्रकृति की गोद में बसी हमारी देवभूमि आज पर्यटन के साथ-साथ हर क्षेत्र में प्रगति की नई रफ्तार भर रही है। प्रदेश के इस विशेष अवसर पर मैं यहां के विनम्र, कर्मठ और देवतुल्य लोगों की सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”
अपने कार्यकाल के 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी यह 16वीं बार देवभूमि पधारे हैं। हर दौरे में उन्होंने उत्तराखंड को नए शिखर पर ले जाने का संकल्प दोहराया और अनेक विकास योजनाओं की सौगात दी है। राज्य को अब तक मिल चुकी एक लाख करोड़ से अधिक की विकास योजनाएं इसका उदाहरण हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वायु सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग से वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) स्थित समारोह स्थल पहुंचे। प्रधानमंत्री लगभग ढाई घंटे तक समारोह स्थल पर उपस्थित रहेंगे।
