काशीपुर : उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। काशीपुर कोतवाली पुलिस एसओजी और फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की संयुक्त टीम ने एक ट्रांसपोर्ट से नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप बरामद की है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्ट के माध्यम से नशीले इंजेक्शन काशीपुर लाए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर दड़ियाल रोड स्थित ट्रांसपोर्ट में जांच की गई। जांच के दौरान वहां रखी पेटियों से कुल 43 हजार 950 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। इनकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
जांच में सामने आया कि बरामद किए गए इंजेक्शन कंट्रोल्ड ड्रग्स की श्रेणी में आते हैं, जिनका परिवहन नियमों के अनुसार ही किया जा सकता है। इस मामले में एक आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
