ऊधम सिंह नगर : जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने के तहत पुलिस ने रामपुर बॉर्डर पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। दिल्ली धमाके के बाद जिले की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है…जिसके चलते उत्तरप्रदेश और नेपाल की ओर से आने वाले वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है। मंगलवार देर शाम सीओ प्रशांत कुमार के नेतृत्व में की गई चेकिंग के दौरान कई चौंकाने वाले मामले सामने आए। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक दरोगा को ब्लैक फिल्म लगी कार चलाते हुए पकड़ा। नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने मौके पर ही वाहन से ब्लैक फिल्म उतरवाई। दरोगा ने गलती मानते हुए माफी मांग ली…जिसके बाद उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इसी दौरान उत्तरप्रदेश के एक भाजपा नेता को भी दो हूटर लगाकर कार चलाते पाया गया। पुलिस ने दोनों हूटर हटवाकर उसके खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई की। चेकिंग अभियान के दौरान एक कार से तलवार भी बरामद हुई…जिसके बाद चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। कुल मिलाकर पुलिस ने 30 से अधिक वाहनों के चालान काटे और कई को मौके पर ही दुरुस्त करवाया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जिले में सुरक्षा को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की तलाशी निरंतर जारी रहेगी और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
