
आर्थिक तंगी में चल रहे उत्तराखंड परिवहन निगम के लिए रक्षाबंधन ‘दीपावली’ की तरह साबित हुआ। परिवहन निगम ने रक्षाबंधन के दिन यानी शनिवार को 2.71 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि इस दौरान महिलाओं की यात्रा मुफ्त थी।
महाप्रबंधक (संचालन) पवन मेहरा ने बताया कि शनिवार रात्रि 12 बजे तक कुल साढ़े 36 हजार महिलाओं ने बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ लिया। वहीं, रविवार को भी निगम की बसों में यात्रियों की भारी भीड़ रही। ऐसे में कमाई का आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है।
बता दें कि परिवहन निगम की हालात काफी खस्ताहाल चल रही है। स्थिति यह है कि निगम अपने कर्मचारियों को जून व जुलाई का वेतन तक नहीं दे पा रहा है। कुछ डिपो में पिछले दिनों ही जून का वेतन जारी किया गया, जबकि कई जगह अब तक यह भी लंबित है।
ऐसे में रक्षाबंधन पर जमकर कमाई होने से निगम अधिकारियों व कर्मचारियों में हर्ष की लहर है। रक्षाबंधन पर कमाई में सबसे आगे दून मंडल रहा, जिसने 1.40 करोड़ रुपये की कमाई की। शेष आय दोनों मंडल नैनीताल व टनकपुर ने की।
रविवार को दिल्ली से वापस आने वाली बसों में भारी भीड़ रही। इसके लिए परिवहन निगम को दिल्ली के लिए अतिरिक्त बसें भेजनी पड़ी। बड़ी संख्या में यात्रियों ने आनलाइन टिकट बुक किए हुए थे। वहीं, स्थानीय मार्गों पर भी शनिवार की तरह काफी भीड़ रही। खासकर सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार व हल्द्वानी के लिए यात्रियों की संख्या काफी अधिक रही।