
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। सोमवार सुबह से ही प्रदेश के 10 जिलों के 49 विकासखंडों में मतदाता छोटी सरकार चुनने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। पहले चरण में जहां 68% मतदान हुआ था, वहीं दूसरे चरण में भी लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कुल 14,751 प्रत्याशी मैदान में हैं।
उत्तरकाशी में कड़ी सुरक्षा, मतदान शांतिपूर्ण
उत्तरकाशी जनपद के डुंडा, चिन्यालीसौड़ और भटवाड़ी विकासखंडों में मतदान जारी है। 337 बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त इंतजाम किए हैं। मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए सात जोनल और 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
पौड़ी में बारिश के बीच वोटिंग
पौड़ी जिले में हल्की बारिश के बावजूद मतदान प्रक्रिया प्रभावित नहीं हुई है। सात ब्लॉकों में वोटिंग जारी है और लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों की ओर रुख कर रहे हैं। प्रशासन ने सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की है।
प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
राज्य निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन सभी संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं। महिला और बुजुर्ग मतदाताओं में भी मतदान को लेकर उत्साह दिख रहा है।
चुनाव के प्रति जागरूकता बढ़ी
राज्य भर में मतदाता जागरूकता अभियानों का असर साफ देखा जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपने प्रत्याशी के समर्थन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। दूसरे चरण के शांतिपूर्ण संचालन के लिए सुरक्षा बलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन को उम्मीद है कि दूसरे चरण में भी मतदान प्रतिशत पहले चरण की तरह अच्छा रहेगा।