
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। पार्टी ने राज्य के सभी जिलों और ब्लॉकों में चुनाव प्रभारी नियुक्त करते हुए पूरी चुनावी रणनीति को ज़मीन पर उतार दिया है। पार्टी का फोकस ब्लॉक प्रमुख पदों पर नियंत्रण मजबूत करना और समर्थित प्रत्याशियों को जीत दिलाना है।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर घोषित इन प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भाजपा की नीति और समर्थन से लड़ रहे प्रत्याशियों को संगठनात्मक और रणनीतिक मदद दें। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी दी कि ये सभी प्रभारी जमीनी स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं से समन्वय बनाकर चुनावी समीकरणों को साधेंगे।
उत्तरकाशी में नौगांव ब्लॉक के प्रभारी डॉ. विजय बडोनी, पुरोला के सत्ये सिंह राणा, मोरी के नारायण सिंह चौहान, चिन्यालीसैंण के जगत सिंह चौहान और भटवाड़ी के राम सुंदर नौटियाल बनाए गए हैं। वहीं, चमोली जिले में पोखरी के लिए हरक सिंह नेगी, कर्णप्रयाग के लिए विक्रम भंडारी, गैरसैंण के लिए कृष्ण मणि थपलियाल को जिम्मेदारी दी गई है।
देहरादून में कालसी का जिम्मा दिगंबर नेगी को, चकराता का भुवन विक्रम डबराल, रायपुर का ओमवीर राघव, डोईवाला का नलिन भट्ट और विकासनगर का यशपाल नेगी को सौंपा गया है। इसी तरह पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों के सभी ब्लॉकों में भी अलग-अलग प्रभारियों की घोषणा की गई है।
कुमाऊं मंडल में भी पार्टी ने रणनीतिक रूप से अपने वरिष्ठ नेताओं को मैदान में उतारा है। धारचूला में धन सिंह धामी, पिथौरागढ़ में भूपेश पंत, बागेश्वर में देवेंद्र गोस्वामी, अल्मोड़ा में अनिल शाही, नैनीताल में मोहन पाल और ऊधमसिंह नगर में जसपुर से लेकर खटीमा तक सभी ब्लॉकों में प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं। भाजपा की यह तैयारी इस बात का संकेत है कि पार्टी पंचायत चुनाव को भी उतनी ही गंभीरता से ले रही है जितना कि विधानसभा या लोकसभा चुनाव को। पार्टी का लक्ष्य है कि निचले स्तर की सत्ता में भी संगठन की पकड़ को मजबूत किया जाए।