
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। सोमवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ, जिसके बाद से राज्य के कई जिलों में मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, सुबह 11 बजे तक प्रदेश में औसतन 19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक लोगों में चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। कई स्थानों पर महिलाएं, बुजुर्ग और युवा मतदाता मतदान केंद्रों पर सुबह-सुबह ही पहुंच गए।
इस चरण में कुल 4679 मतदान केंद्रों के तहत 5823 मतदान स्थल बनाए गए हैं। इनमें से 1531 को संवेदनशील और 533 को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए 18 हजार से ज्यादा पुलिस व सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। रविवार को पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए तैयारियों की समीक्षा की।
पहले चरण में मतदान उन जिलों में हो रहा है जहां हाल ही में कांवड़ यात्रा की व्यस्तता थी। इनमें मुख्य रूप से चमोली, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल (कुछ ब्लॉक), पिथौरागढ़ और हरिद्वार के कुछ क्षेत्र शामिल हैं।
डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि चुनाव से जुड़े किसी भी संभावित विवाद या अफवाह को लेकर सतर्क रहें। सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर नजर रखने और तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।
अब तक चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करते हुए 21 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब और 145 किलो मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। 20 हजार से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है।
मतदान शाम 5 बजे तक
मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी। उसके बाद मतपेटियों को स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखा जाएगा। ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए मतगणना दो दिन बाद शुरू होगी।