
उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 में टिहरी जिले से एक प्रेरणादायक तस्वीर सामने आई है, जहां नरेंद्रनगर ब्लॉक की एक दंपती ने अलग-अलग वार्डों से जीत दर्ज कर राजनीति में एक नई मिसाल कायम की है। सिद्धार्थ राणा और उनकी पत्नी दीक्षा राणा अब क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के रूप में जनता की सेवा का संकल्प लेकर आगे बढ़ चुके हैं।
दीक्षा राणा ने भैंतण वार्ड नंबर 43 से चुनाव लड़ते हुए कड़ी टक्कर में जीत हासिल की। उन्हें कुल 600 में से 300 वोट मिले, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी लक्ष्मी देवी को 579 वोटों में से 279 मत प्राप्त हुए। दीक्षा ने 21 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। यह जीत महिलाओं की राजनीति में बढ़ती भागीदारी और नेतृत्व क्षमता का स्पष्ट संकेत है। दीक्षा का कहना है कि वे अपने क्षेत्र में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर देंगी।
वहीं दूसरी ओर, सिद्धार्थ राणा ने रौन्देली वार्ड नंबर 14 से चुनाव में शानदार जीत दर्ज की। उन्हें 963 वोट मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी गजपाल सिंह को 601 वोटों पर संतोष करना पड़ा। सिद्धार्थ ने 362 वोटों के बड़े अंतर से बाजी मारी। इस वार्ड में कुल 1583 वोट पड़े। उनकी जीत ने स्थानीय राजनीति में एक नई ऊर्जा का संचार किया है।
दंपती ने चुनाव जीतने के बाद कहा कि वे अपने-अपने वार्ड में पारदर्शिता, जवाबदेही और क्षेत्रीय विकास को प्राथमिकता देंगे। साथ ही ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार और महिला सशक्तिकरण के लिए योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम करेंगे।
इनकी यह संयुक्त जीत सिर्फ एक चुनावी उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह ग्रामीण राजनीति में नई सोच, समर्पण और जनसेवा की भावना को दर्शाने वाली मिसाल है। ग्रामीण जनता ने इस जोड़ी पर जो भरोसा जताया है, उससे स्पष्ट है कि अब जनता बदलाव चाहती है – वो भी एकजुट नेतृत्व के साथ।