
उत्तराखंड में आज मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बाद मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा एक बार फिर स्थगित कर दी गई है। एससीईआरटी के अपर निदेशक पदमेंद्र सकलानी ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए परीक्षा को अगले आदेश तक टाल दिया गया है। यह परीक्षा जूनियर और माध्यमिक स्तर के लिए प्रदेश के 347 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जानी थी, जिसमें करीब 65 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होने वाले थे।
गौरतलब है कि यह परीक्षा पहले 8 जुलाई को प्रस्तावित थी, लेकिन पंचायत चुनावों के चलते इसे स्थगित कर 12 अगस्त को आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। हालांकि, अब भारी बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी के बाद इसे फिर से स्थगित करना पड़ा है।
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के तहत सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक के मेधावी छात्र-छात्राओं को हर महीने 600 रुपये से 1200 रुपये तक की छात्रवृत्ति दी जाती है। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को शिक्षा जारी रखने में मदद करना है।
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई जिलों में जनजीवन प्रभावित है। भूस्खलन, सड़क अवरोध और नदियों-नालों में जलस्तर बढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए भी भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
सरकार और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। वहीं, शिक्षा विभाग जल्द ही नई परीक्षा तिथि घोषित करेगा ताकि छात्र समय से अपनी तैयारी कर सकें। इस बीच, परीक्षा स्थगित होने से छात्रों और अभिभावकों में निराशा के साथ-साथ सुरक्षा के प्रति राहत की भावना भी देखने को मिली है।