देहरादून – नगर पालिका परिषद क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पालिका प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। कूड़ा वाहन में कूड़ा न देकर सड़कों के किनारे फेंकने वालों के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पालिका की टीम ने मंगलवार को कान्हरवाला क्षेत्र में ऐसे लोगों को चिन्हित कर नोटिस जारी किए। टीम को देखकर कई लोगों ने बकाया यूजर चार्ज जमा किया, जबकि संतोषजनक जवाब न देने वाले पांच परिवारों को नोटिस थमाए गए।

पालिका प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किराएदारों को भी अलग-अलग यूजर चार्ज देना होगा। मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कर अधीक्षक रविंद्र सिंह पंवार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
