हल्द्वानी: शहर के गौरापड़ाव इलाके से एक ऐसा वाकया सामने आया है…जिसने सबको हैरान कर दिया। बताया जा रहा है कि एक पति टिकट लेने काउंटर पर गया, और इसी दौरान उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ अचानक रफूचक्कर हो गई। यह पूरा मामला किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लग रहा।
जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद के रहने वाले बबलू कश्यप अपनी पत्नी को लेने के लिए गौरापड़ाव स्थित ससुराल आए थे। दोनों 8 नवंबर को लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचे। जैसे ही बबलू टिकट लेने काउंटर पर गया, पत्नी ने मौका देखकर अपने पड़ोसी महेश आर्य के साथ स्टेशन से फरार होने का निर्णय लिया।
पति ने पत्नी को खोजने की काफी कोशिश की लेकिन कोई पता नहीं चला। अंततः रविवार को उसने जीआरपी काठगोदाम थाने में शिकायत दर्ज कराई। बबलू का आरोप है कि महेश आर्य ने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा लिया।
जीआरपी थानाध्यक्ष के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फिलहाल घर से लापता है और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
