
देहरादून: उत्तराखंड का मानसून सत्र 19 से 22 अगस्त तक ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि सत्र के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं और सुचारु संचालन के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है।
अधिकारियों के अनुसार, अब तक 32 विधायकों से सत्र के लिए 547 प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं। सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सत्र के संचालन के लिए सभी प्रारंभिक चर्चाएं और तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सत्र से पहले विधानसभा उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें सुरक्षा, लॉजिस्टिक और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। विधानसभा परिसर में प्रवेश को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं। केवल अधिकृत वाहन और कर्मचारी ही प्रवेश कर सकेंगे। सत्र में नेशनल इलेक्ट्रोल वेब एप्लीकेशन (NEWA) के माध्यम से कार्यवाही संचालित की जाएगी।
बैठक में आईटी अवसंरचना को सुनिश्चित करने के लिए आईटीडीए को विशेष निर्देश दिए गए। पूरे परिसर में हाई-स्पीड इंटरनेट और वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य सेवाओं, बिजली और पानी की आपूर्ति को भी सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रवेश केवल मंत्रियों और विधायकों की सिफारिश पर ही सीमित होगा।
सीएम धामी ने कहा कि इस सत्र में महत्वपूर्ण नीतियों, विकास परियोजनाओं और जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा, “हमारी तैयारियां पूरी हैं और हम एक प्रभावी और व्यवस्थित सत्र आयोजित करने के लिए तैयार हैं।”
इस सत्र के दौरान अधिकारियों, विधायकों और प्रशासनिक कर्मचारियों की भागीदारी होगी और सुरक्षा एवं लॉजिस्टिक व्यवस्थाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।