रुड़की: नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने एक अभियुक्त को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने दोषी पर दो लाख 25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।
घटना मंगलौर क्षेत्र की है। 22 अप्रैल 2023 को नाबालिग बच्ची अपने भाई और रिश्तेदारों के साथ मेला देखने गई थी, लेकिन इसी दौरान वह अचानक लापता हो गई। कुछ समय बाद वह जंगल में बदहवास हालत में मिली। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
