रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के गदरपुर थाना क्षेत्र में मसीतपुर गांव के पास हाईवे किनारे सवारी उतार रही एक बस को तेज रफ्तार ट्राले ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया…जबकि बस में सवार कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार 6 जनवरी की देर शाम काशीपुर से रुद्रपुर की ओर जा रही प्राइवेट बस हाईवे किनारे सवारी उतारने के लिए रुकी थी। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे ट्राले ने बस में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे के बाद ट्राला चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर गदरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बस को हाईवे से हटवाया गया…जिससे यातायात सामान्य हो सका।
इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बस सड़क किनारे खड़ी है और कुछ ही पलों में ट्राला पीछे से आकर टक्कर मार देता है।

गदरपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय पाठक ने बताया कि बस और ट्राले की टक्कर की सूचना मिली थी। यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन अब तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में तहरीर नहीं दी गई है।
