नैनीताल: नैनीताल के धारी ब्लॉक के खुटियाखाल में रविवार की दोपहर तेंदुए के हमले से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान गंगा देवी पत्नी जीवन चंद्र के रूप में हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में तेंदुआ लगातार दिखाई दे रहा था….लेकिन वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस घटना के बाद ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति गुस्सा और चिंता बढ़ गई है। वन विभाग की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। धारी एसडीएम अंशुल भट्ट ने पुष्टि की कि महिला तेंदुए के हमले में मारी गई और वह भी घटना स्थल के लिए निकल चुके हैं।

