लोहारघाट: च्यूरानी क्षेत्र के धरगड़ा तोक में वन विभाग के पिंजरे में गुलदार फंसने के बजाय अंदर रखे कुत्ते को मारकर खा गया। गुरुवार सुबह वन विभाग की टीम ने पिंजरे में केवल कुत्ते का सिर देखा। अधिकारियों के अनुसार, पिंजरे का फाटक बंद न होने से गुलदार कैद नहीं हो पाया।
पिछले मंगलवार को 44 वर्षीय देव सिंह अधिकारी को गुलदार ने घर के पास ही मौत के घाट उतार दिया था। क्षेत्र में कई गुलदार सक्रिय हैं और स्थानीय लोग उन्हें आदमखोर घोषित कर मारने की मांग कर रहे हैं।

गुलदार के आतंक के कारण पांच स्कूलों के बच्चों को एक दिन की छुट्टी दी गई। वहीं, ग्रामीणों ने वन विभाग की लापरवाही को लेकर प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे।
