
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को खटीमा में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम के तहत ₹26.23 करोड़ की लागत से बने केंद्रीय विद्यालय का लोकार्पण किया, इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विद्यालय खटीमा के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का नया द्वार खोलेगा उन्होंने बताया कि यदि उनके छात्र जीवन में यह विद्यालय होता, तो वे भी केंद्रीय विद्यालय के छात्र होते, सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार जताते हुए कहा कि यह विद्यालय सेना और अर्धसैनिक बलों के परिवारों के बच्चों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा।
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को देश की शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार बताया और कहा कि उत्तराखंड इसे लागू करने वाला पहला राज्य बना है, प्रदेश के 5600 से अधिक आंगनवाड़ी केंद्रों में बालवाटिका कक्षाएं शुरू की गई हैं, खटीमा में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में हुए विकास का ज़िक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि हाईटेक बस स्टैंड, आईटीआई, पॉलीटेक्निक कॉलेज, 100 बेड अस्पताल, राष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम और नई सड़कें क्षेत्र को नई दिशा दे रही हैं।
सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है, बीते तीन साल में 200 से अधिक भ्रष्ट अधिकारियों को जेल भेजा गया है, ऑपरेशन कालनेमि जैसे अभियानों के तहत पाखंडियों और फर्जी बाबाओं पर कड़ी कार्रवाई हो रही है।
कार्यक्रम में मेयर विकास शर्मा, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र और नागरिक मौजूद रहे।