
उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर बरस रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। केदारनाथ यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है, वहीं श्रीनगर गढ़वाल में बारिश का पानी घरों तक घुस गया है। यमुनोत्री धाम जाने वाली सड़क फूलचट्टी के पास धंस गई है, जिससे कई श्रद्धालु और वाहन दोनों तरफ फंसे हुए हैं।
मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक राज्यभर में तेज बारिश और पहाड़ी इलाकों में तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। देहरादून, चंपावत और नैनीताल जिलों में येलो अलर्ट जारी है।
श्रीनगर नगर निगम के वार्ड 29 भक्तियाना और एनआईटी क्षेत्र में शुक्रवार देर रात भारी बारिश हुई, जिससे दो घरों में पानी भर गया। वहीँ केदारनाथ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को गौरीकुंड के आगे रास्ता बाधित होने के कारण रोका गया है। मूसलधार बारिश से मार्ग पर मलबा और पानी भर गया है, जिससे आवाजाही असंभव हो गई। प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा फिलहाल रोक दी है।
यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाली फूलचट्टी–जानकीचट्टी सड़क फूलचट्टी के पास धंस गई है। इस मार्ग पर दोनों ओर से बसों, टैम्पो ट्रैवलर्स और अन्य वाहनों में दर्जनों श्रद्धालु फंसे हैं। चौकी प्रभारी गंभीर सिंह तोमर ने बताया कि बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है जबकि छोटे वाहन भी जोखिम में हैं।
हालांकि प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है, लेकिन मौसम की चुनौती से निपटना आसान नहीं दिख रहा। लगातार बारिश की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं।